Menu
blogid : 10117 postid : 46

यह नूतन वर्ष सुहावन हो…

Jeevan nama
Jeevan nama
  • 74 Posts
  • 98 Comments

जो बीत गया सो बीत गया, यह नूतन वर्ष सुहावन हो।

……………………………जीवन तरु में नव पल्लव हों,उसपर उमंग की चहचह हो।

……………………………मीठे फल सबके हाथ लगें , यह नूतन वर्ष  सुहावन  हो।

हर सोच सफलता में बदले,यश गौरव का उन्नायक हो।

भाई – चारा ,सहयोग  बढ़े , यह नूतन  वर्ष  सुहावन हो।

……………………………धन-धान्य और परिवार बढ़े,सब रिश्ते मंगलदायक हों ।

……………………………नारी की घर-घर पूजा   हो, यह नूतन वर्ष  सुहावन हो।

अपने तो अपने होते हैं ,  इस जीवन में वे  गैर न हों ।

जो रूठे उन्हें मना लेंवे, यह नूतन वर्ष सुहावन  हो ।

……………………………परिश्रम में सोंधी खुशबू हो, यह धरती भरी वनस्पति हो।

……………………………तन-मन से सभी नीरोगी हों, यह नूतन वर्ष सुहावन हो।

बीते अनुभव सब नींव बने,उसपर एक भवन भरोसा हो।

सब  धर्म दिव्य दरवाजे  हों, यह नूतन वर्ष सुहावन  हो।

……………………………सारे सद्भाव  झरोखे हों ,  भीतर वह सत्य अकेला हो ।

……………………………तँह साथ प्रार्थना करें सभी,यह नूतन वर्ष सुहावन हो।

मानव की सेवा साध्य बने, यह संवाहिका सहायक  हो।

सब बोलें भारत की जय हो , यह नूतन वर्ष सुहावन हो।

……………………………मेरी बौनी अभिलाषा है, सब मस्त रहें , सब  अच्छा  हो।

……………………………सब विन-विन सिचुएशन में हों,यह नूतनवर्ष सुहावन हो।

जो बीत गया सो बीत गया, यह नूतन वर्ष सुहावन हो।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply